Indian News : धमतरी। केरेगांव थाने से कुछ दूरी पर अज्ञात लोगों ने एक पिकअप सवार व्यक्ति पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बताया जा रहा है कि मृतक पिकअप में कलिंदर भरकर धमतरी आ रहा था | तभी अज्ञात आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी | जानकारी के अनुसार | यह पूरा मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है |

जहां बीती देर रात चुरियारा पारा नगरी निवासी ड्राइवर पंकज पिकअप में कलिंदर को लेकर नगरी से धमतरी जा रहा था | उसी दौरान ड्राइवर केरेगांव में चाय पीने रुक गया लेकिन चाय नहीं मिलने पर वह दोबारा वाहन में बैठ गया | उसी दौरान बाइक सवार लोग पहुंचे और किसी धारदार हथियार से उस पर हमला कर फरार हो गए | जिससे उसकी मौत हो गई |

You cannot copy content of this page