Indian News : दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला मतदानकर्मी मधु बंजारे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। महिला को घायल हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, महिला मतदानकर्मी का नाम मधु बंजारे है। वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला गिरहोला में व्याख्याता ई (LB) के पद पर कार्यरत थी । उसकी चुनावी ड्यूटी वैशाली नगर विधानसभा में लगी थी । मधु ने 7 मई को पूरा दिन मतदान का कार्य किया | जिसके बाद अपने सहकर्मियों के साथ मत पेटियों (EVM) को स्ट्रांग रूम में जमा कराया । EVM जमा करने के बाद वो सुबह 4 बजे तक दुर्ग बस स्टैंड पर बैठी थी । इसके बाद अपनी EV स्कूटर से रायपुर अपने घर के लिए निकली थी । जैसे ही कुम्हारी ब्रिज के पास पहुंची कोई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।
Read More>>>Chhattisgarh में आज बारिश की संभावना, अलर्ट जारी