Indian News : नई दिल्ली | उच्च पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी ने जोर पकड़ लिया है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हिमपात हुए हैं. इसका असर उत्तरी और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.
पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति लगातार बनी हुई है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का बादल छाने से ठंड से थोड़ी सी राहत जरूर महसूस की गई.
Read More>>>आज प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट लेंगे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक | Chhattisgarh
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. आसमान में बादल छाए होने की वजह से न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जिससे लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरा भी छाया रहा और दृश्यता तकरीबन 500 मीटर तक दर्ज की गई.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153