Indian News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने बच्चे को दुलारने पर जोया खान ने कहा कि उन्होंने मुझसे मुलाक़ात की। मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने भीड़ से मुझे बुलाया और मेरे बच्चे को अपने गोद में लेकर भी खिलाया।
आगरा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने वहां मौजूद एक महिला के गोद से बच्चे को लेकर दुलार किया। जिसके बाद बच्चे की मां जोया खान ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने मुझे भीड़ में देखा और पास बुलाकर मेरे बच्चे को गोद में लेकर दुलारा।
दरअसल रविवार को योगी आदित्यनाथ मथुरा के मांट में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। इस दौरान वे पीएम मोदी की एक वर्चुअल रैली में भाग लेने के लिए आगरा में रुक गए। वर्चुअल रैली में भाग लेने के बाद जब वे बाहर पहुंचे तो उन्होंने वहां खड़े बच्चों से भी मुलाक़ात की। इस दौरान भीड़ में एक मुस्लिम महिला भी अपने बच्चे को गोद में लिए हुए खड़ी थी। जैसे ही योगी आदित्यनाथ की नजर उस महिला पर पड़ी तो उन्होंने इशारा से उसे बुलाया।
इसके बाद उन्होंने महिला की गोद से उसके बच्चे इजान खान को लेकर अपने गोद में लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चे को गोद में लेकर दुलार भी किया और अपना आशीर्वाद भी दिया। साथ ही उन्होंने महिला जोया खान से बच्चे का ख्याल ठीक से रखने की नसीहत देते हुए कहा कि इनका ध्यान रखो, ये ही हमें आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान उन्होंने कई और बच्चों से भी बात की और मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने बच्चे को दुलारने पर जोया खान ने कहा कि उन्होंने मुझसे मुलाक़ात की। मुझे बहुत अच्छा लगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें यह तो पता था कि योगी जी आएंगे लेकिन इतने फ़ोर्स होने के कारण यह उम्मीद नहीं थी कि हम मिल पाएंगे। लेकिन उन्होंने भीड़ से मुझे बुलाया और मेरे बच्चे को गोद में भी खिलाया। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग कहते हैं कि योगी मुस्लिम विरोधी हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे तो नहीं लगता कि वह मुस्लिम विरोधी हैं। मैं तो उनसे मिलकर खुश हूं।