Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश विधानसभा के संसद में बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर गुरुवार को हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने अंबेडकर की फोटो हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी की। शाह के बयान को डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया और अमित शाह से माफी मांगने की मांग की है। इससे पहले दोपहर में लंच के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संसद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई धक्का-मुक्की और राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप पर चर्चा की मांग की।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस पर अध्यक्ष ने इनकार कर दिया‌। सत्ता पक्ष से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह ने इसका विरोध किया। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि वस्तु स्थिति मीडिया में चल रही है कि वहां संसद में जो नेता प्रतिपक्ष हैं उन्होंने भाजपा सांसद को धक्का दिया। यह शर्मनाक बात है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से इस बात के लिए माफी मांगने की मांग की। इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वाक आउट कर दिया।

Read More >>>> राहुल गांधी और खड़गे ने PC कर संसद में धक्का-मुक्की घटना पर की बात….

Leave a Reply

You cannot copy content of this page