Indian News : Tricky Questions : लाखों युवा प्रत्येक वर्ष यूपीएससी (UPSC) की लिखित परीक्षा (Written Exam) देते हैं. कुछ युवा प्रारम्भिक परीक्षा क्लियर कर मुख्य परीक्षा में पहुंचते हैं. तो कुछ के हाथ असफलता भी हाथ लगती है. मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थी द्वारा इस परीक्षा को पास करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाते हैं. बहुत से उम्मीदवार (Applicant) इसमें सफल भी होते हैं. लेकिन अभ्यर्थी इंटरव्यू (Interview) के दौरान पूछे गए ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) में फस जाते हैं और उनका सिविल सर्विसेज में जाने का सपना. सपना ही बनकर रह जाता है. जबतक वह फिर से प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा (Prelims & Mains Exam) में शामिल होकर उन परीक्षाओं को क्लियर (Clear) नहीं करते और इंटरव्यू में पास नहीं होते. ऐसे ही ट्रिकी सवालों के चक्कर में आप न फंसे इसलिए आज हम यहां यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ अजीबो-गरीब सवालों के जवाब जानेंगे.

  1. सवाल: दुनिया में सबसे अधिक सैलरी देने वाले देशों के नाम क्या हैं?
    जवाब: दुनिया में यह टॉप 5 देश हैं, जो सबसे हाई सैलरी देते हैं- लक्ज़मबर्ग, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया और अमेरिका.
  2. सवाल: भारत का पहला मिशन चंद्रयान कब लांच हुआ?
    जवाब: भारत ने अपना पहला चंद्रमा जाने वाला अंतरिक्ष यान चंद्रयान 22 अक्टूबर 2008 को लॉन्च किया था. बता दें कि 312 दिन बाद इसका कनेक्शन टूट गया था.
  3. सवाल: उर्दू को काव्य भाषा बनाने वाले पहले कवि कौन थे?
    जवाब: उर्दू को काव्य भाषा बनाने वाले पहले कवि अमीर खुसरो थे, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के पटियाली में हुआ था.
  4. सवाल: किस वैद्य ने भगवान राम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी के बारे में बताया था?
    जवाब: सुषेण.
  5. सवाल: कौन सी चीज खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नही जाती?
    जवाब: प्‍लेट और चम्मट.

You cannot copy content of this page