Indian News : रायपुर। UPSC के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने 45वां रैंक प्राप्त किया है। श्रद्धा शुक्ला को ऑल इंडिया में 45वां रैंक मिला है। बता दें कि श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी है।

इस साल श्रुति शर्मा (Shruti Sharma UPSC Topper) ने यूपीएससी परीक्षा टॉप की है। यह परीक्षा 712 सिविल सेवा पदों को भरने के लिए थी, जिनमें से 22 पीएच वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया गया था। पर्सनल टेस्ट यानी इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक किया गया था। उम्मीदवार अपना रिजल्ट (UPSC CSE Final Result 2021) रोल नंबर सर्च करके देख सकते हैं।




यूपीएससी ने सीएसई 2021 के लिए नोटिफिकेशन 4 मार्च 2021 को जारी करते हुए पंजीकरण शुरू किया था। आवेदन की आखिरी तारीख 24 मार्च 2021 थी. इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा 27 जून 2021 को आयोजित की गई थी, जिसके नतीजों की घोषणा 29 अक्टूबर 2021 को की गई। इसके बाद मेन्स परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 को आयोजित की गई और परिणाम 17 मई को जारी हुए।

UPSC CSE Final Result: ऐसे करें चेक

स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।

स्टेप 4- उम्मीदवार PDF में नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।

स्टेप 5- रिजल्ट का पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

You cannot copy content of this page