Indian News : मुंबई | सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने बोल्डनेस और बेबाक स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती है। जिसको लेकर उनको अक्सर ट्रॉल्लिंग का शिकार होना पड़ता है। हाल ही में एक्ट्रेस पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में 9 दिसंबर केस दर्ज किया गया है। यह केस एक वकील द्वारा किया गया है। जिसका नाम अली काशिफ खान देशमुख है, इन्होंने कंप्लेंट फाइल करते हुए कहा कि उर्फी फैशन के नाम पर सर्वजनक जगहों पर अश्लीलता फैलाने का काम कर रही है। हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी दिल्ली में एक शख्स ने उर्फी के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद उर्फी काफी बुरी तरह भड़क गईं। जिसके बाद उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उर्फी ने कहा है कि वह इस वीडियो को कोर्ट में सबूत की तरह इस्तेमाल करना चाहती हैं। उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि मुझे समझ नहीं आता है, मेरे खिलाफ और कितनी पुलिस शिकायत फाइल की जाएगी। मैं हैरान हूं यह देखकर कि किस तरह किसी को उन लोगों से दिक्तत नहीं है, जो खुलेआम मुझे मारने और रेप करने की धमकी देते हैं । उर्फी जावेद ने आगे लिखा है कि आपको मेरे कपड़ों की वजह से दिक्कत है।
इसके अलावा उर्फी ने अलगी स्टोरी में अपना एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह किसी रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं। ऑरेंज कलर की ड्रेस में उर्फी वॉक कर रही हैं और उन्होंने इसके साथ ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं’ गाना लगाया है। इसके साथ उर्फी ने लिखा, ‘ये मैं एक रेस्टोरेंट में हूं जहां मैं अच्छी दिख रही हूं। इस वीडियो को कोर्ट में बतौर सबूत पेश किया जाए। ये मेरी रिक्वेस्ट है।’