Indian News : अमेरिकी सैनिकों ने एक स्पेशल अभियान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) सरगना अबु इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी (Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi) को मार गिराया है। राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बाइडन ने कहा कि कल रात मेरे निर्देश पर यूएस सैन्य बलों ने सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी के लिए धन्यवाद। हमने आईएसआईएस (ISIS) के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को युद्ध के मैदान से हटा दिया है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘सभी अमेरिकी ऑपरेशन से सुरक्षित लौट आए हैं। भगवान हमारे सैनिकों की रक्षा करें।’

राष्ट्रपति बाइडन ने विशेष बलों के जवानों की बहादुरी की तारीफ करते हुए उन्हें सफलता के लिए बधाई दी है। बताया है कि कार्रवाई के दौरान किसी भी अमेरिकी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ। वे पूरी तरह से सुरक्षित वापस लौटे हैं। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के अनुसार अबू इब्राहिम तुर्की की सीमा के नजदीक उत्तर-पश्चिम सीरिया में विशेष बलों की कार्रवाई में मारा गया। इलाके में सक्रिय राहत दल के अनुसार कार्रवाई में चार महिलाओं और छह बच्चों समेत 13 अन्य लोग भी मारे गए हैं।

गुरुवार को मध्य रात्रि के बाद कुछ मिनट में कई हेलीकाप्टर उतरे और उनसे उतरे सैनिकों ने एक घर को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी और बमबारी शुरू कर दी। इससे इलाके में अफरातफरी और चीख-पुकार का माहौल बन गया। अबू इब्राहिम आइएस संस्थापक अल-बगदादी के अक्टूबर 2019 में उत्तरी सीरिया में मारे जाने के बाद आतंकी संगठन का सरगना बना था।

You cannot copy content of this page