Indian News : देवास। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधयों पर पुलिस अकुंश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में देवास जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कंबल बेचने के बहाने गांजे की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा मादक पदार्थ बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस आराेपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है। दरअसल, खातेगांव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हरदा की तरफ से तीन बाइक सवार कंबल को आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस पंचमुखी हनुमान मंदिर कन्नौद रोड पर घेराबंदी कर बाइक सवारों को पकड़ा। तलाशी लेने पर कंबल के अंदर से भारी मात्रा में गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने राजेश 24 पिता प्रेमसिंह बजारा निवासी नीमच, अनिल 23 पिता जगदीश बंजारा निवासी नीमच और कमल 24 पिता बाबुलाल बंजारा निवासी नीचम को धर दबोचा।
Read More >>>> किसानों को केंद्र का 4 फसलों पर MSP का प्रस्ताव….
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 80 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख और जब्त बाइकों की कीमत करीब 2 लाख आंकी गई है। पुलिस की मानें तो आरोपी कंबल बेचने का काम करते है। वे कंबल की सिलाई फाड़कर मादक पदार्थ को अंदर में रखे थे, ताकि किसी प्रकार का कोई शक न हो और सड़क मार्ग से परिवहन कर आसानी से गंतव्य की ओर पहुंच सके। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज पूछताछ में जुटी हुई है।
Read More >>>> Surguja : पूर्व BMO पर आयुष्मान योजना की राशि गबन का आरोप |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153