Indian News : ज्वेलरी की शौकीन महिलाओं के लिए यह जानना जरूरी है कि वे जो सोना खरीद रही हैं वह असली या नकली। आजकल बाजार में ऐसे ठगों की कमी नहीं है जो असली बता कर नकली सोना थमा देते हैं। खासकर त्योहारी व शादी सीजन में भीड़ का फायदा उठाकर शातिर इस तरह की ठगी को अंजाम देते हैं। आज हम आपकों बता रहे हैं कि घर बैठे आसानी से असली व नकली सोना की पहचान कैसे करें।
बता दें आज के समय में महिलाओं के लिए ज्वेलरी का शौक सबसे बड़ा होता है। त्योहार हो या शादी समारोह खुद को अलग दिखाने की चाह फैशनेबल ज्वेलरी से ही बनती है। हालांकि मार्केट में इन दिनों आर्टिफिशियल ज्वेलरी के एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल रहे हैं इसके बाद भी सोना पहनने की चाह अलग ही रहती है। महिलाओं के लिए सोनें की ज्वेलरी का महत्व कोई कम नहीं कर सकता।
इन आसान तरीकों से कर सकते हैं असली व नकली सोना की पहचान
पानी की मदद से
पानी की मदद से घर पर असली व नकली सोना की पहचान की जा सकती है। यह सबसे आसान तरीका है। पानी के जरिए आप सोने की गुणवत्ता का पता लगा सकते हैं। इसके लिए पहले अपने पास का सोना पानी में डाले अगर सोना पानी के ऊपर की ओर तैर रहा है तो समझ लें यह नकली है।
सिरके की मदद से
सोना के असली नकली होने की पहचान आप सिरके की मदद से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सोने के ऊपर सिरके की कुछ बूंदें डालनी है। इसके बाद ध्यान देना है। यदि सोना का रंग बदलता है तो यह सोना नकली है। इस तरीके से आप आसानी से असली व नकली सोना की पहचान कर सकते हैं।
चुबंक से भी होती है पहचान
असली व नकली सोना की पहचान चुंबक के जरिए भी होती है।असली सोने की पहचान करने के लिए आप चुबंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि आपको सोने के पास चुबंक को ले जाना है। अगर सोना चुबंक से चिपक जाता है, तो ये नकली है। वहीं, अगर सोना चुबंक से नहीं चिपकता है, तो यह असली होगा।
नाइट्रिक एसिड की मदद से
नाइट्रिक एसिड से असली नकली की पहचान के लिए आपको सबसे पहले सोने को हल्का सा सुरचना है, और फिर उस जगह पर नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंद डाल दें। अगर सोना हल्के हरे रंग का हो रहा है, तो ये नकली सोना है। जबकि अगर सोने में कोई बदलाव नहीं आ रहा है, तो ये सोना असली है।