Indian News : सूरजपुर | जिले में संचालित 360 गौठानों एवं गौठान ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन 1 जून से किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में 1 से 15 जून तक कुल 234 गोठान एवं ग्राम गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है।

जिसमें अभी तक कुल 53046 पशुओं में एच.एस. बी.क्यू. का संयुक्त टीकाकरण किया गया है। वहीं 1534 पशुओं का उपचार तथा 9317 पशुओं का डिवर्मिंग एवं औषधि वितरण किया गया है। इन शिविरों के माध्यम से 9815 किसान लाभान्वित हुए हैं।

इसी तरह बसदेई गौठान में लेयर यूनिट डॉ. विवेक प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रतिदिन 560 अंडों का उत्पादन एवं खोपा गोठान में डॉ. चन्द्रकांत पैकरा के देखरेख में लेयर यूनिट से 480 अंडे का उत्पादन प्रतिदिन किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page