Indian News : भिलाई | ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ अवसर पर एनसीसी के ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ के तहत डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में विभिन्न गतिविधियां कैडेट्स द्वारा आयोजित की गई।
सीनियर अंडर ऑफिसर धनराज तिवारी द्वारा कैडेट्स को समाज के निर्माण हेतु जरूरत के समय रक्तदान कर मिसाल बनाने तथा अन्य नागरिकों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई गई।
शपथ पश्चात कैडेट्स द्वारा रक्तदान हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रक्तदान महादान, इससे बड़ा कोई ना दान; आपका रक्तदान, समाज को जीवनदान; रक्तदान करेंगे, सबका जीवन बचाएंगे आदि नारों के साथ कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय प्रांगण से वसुंधरा नगर भिलाई-3 तक नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
रैली के साथ ही ‘डोर टू डोर’ कैंपेनिंग के तहत कैडेट्स द्वारा घर-घर जाकर 90 से अधिक परिवारों से संपर्क कर रक्तदान की आवश्यकता, रक्तदान के फायदे और रक्तदान के संबंध में फैली भ्रांतियों पर जानकारी प्रदान कर उन्हें रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया ।
आशीर्वाद ब्लड बैंक नेहरू नगर भिलाई के साथ मिलकर रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय के कैडेट्स द्वारा संसार के सबसे बड़ा दान 11 इकाई रक्तदान किया गया । वीर रक्तदाता कैडेट्स में एनसीसी प्रथम वर्ष से अनिल कुमार, सूरज कुमार, अमन वर्मा, नेहरु दास, मुकेश कुमार, छबीलाल, ओमप्रकाश, अमन मौर्य, विजय, तरुण पाल एवं अंकित द्वारा रक्तदान किया गया।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉ श्रीकांत प्रधान एनसीसी अधिकारी एसडी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मजूमदार, विकास जायसवाल आशीर्वाद ब्लड बैंक डायरेक्टर ,नयन गुल्हाने द्वारा रक्तदान करने वाले कैडेट्स का सम्मान किया गया।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153