Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डो में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक लगाए जाने का सिलसिला जारी है। रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 70 वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाडा अंतर्गत शिविर हेतु प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक वार्ड में 1 शिविर लगाया जायेगा एवं उसमें रायपुर नगर पालिक निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागो के अधिकारीगण जनसमस्या सुनकर उसका यथासंभव त्वरित निराकरण करने निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहेंगे। जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन और विकास मन्त्री अरुण साव, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के सचिव डॉक्टर बसव राजू एस, संचालक कुंदन कुमार, रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, पार्षदगणों ने शिविर में पहुंचकर रायपुर नगर पालिक निगम के विभिन्न विभागों सहित रायपुर जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों की प्रशासनिक व्यवस्था का समय – समय पर प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार लगाए गए जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा आयोजन कार्यक्रम में लगाये गये शिविरों में नागरिकों से कुल प्राप्त 19290 आवेदनों में से 15474 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही तत्काल निराकरण कर दिया गया। शेष 3816 मांगों के शीघ्र निदान हेतु सम्बंधित शासकीय विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री अरुण साव ने सभी नगरवासियों से जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित समुचित लाभ प्राप्त करने का विनम्र आव्हान किया ।

Read More >>>> कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करना जनसेवक का फर्ज : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े





लगाये गये भिन्न जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविरों में पहुंचे नागरिको को आवेदन करने के मिनटो बाद तत्काल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड प्रदत्त करने का सिलसिला निरंतर जारी रहा। महिलाओं ने बडी संख्या में श्रमिक कार्ड बनवाये, जो उन्हें श्रम विभाग के स्टाल से तत्काल प्रदत्त कर दिये गये। इससे संबंधित हितग्राहियों ने त्वरित कार्यवाही करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम रायपुर को हार्दिक धन्यवाद दिया।

Read More >>>> यह दिन हमें याद दिलाता है कि आदिवासी हमारे समाज के अंग भूत घातक हैं : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविरों में 489 पात्र नागरिकों को तत्काल नए राशन कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। आय प्रमाण पत्र 2224 नागरिकों को तत्काल बनाकर दिये गये। श्रम विभाग ने तत्काल 438 पात्र श्रमवीरों को श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर प्रदत्त किये । 341 नागरिकों को नए आधार कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। शिविरों में 2013 नागरिकों को आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड तत्काल बनाकर प्रदत्त किये गये 70 विद्युत पोलों में नई स्ट्रीट लाईटें तत्काल लगाई गयीं 17 स्थानों पर तत्काल नए नल कलेक्शन दिए गए 26 पेंशन प्रकरणों को तत्काल स्वीकृत किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के 43 आवेदनों को पात्रता के अनुसार स्वीकृति तत्काल दी गयी एनयूएलएम के स्टाल में पीएम स्वनिधि के 66 आवेदन तत्काल स्वीकृत किये गए और 49 आवेदन पत्रों में तत्काल बैंक लींकेज किया गया महतारी वन्दन योजना में 20 पात्र महिलाओं के आवेदन तत्काल स्वीकृत किये गए स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में दिनांक 27 जुलाई से 8 अगस्त तक 3057 नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 70 भिन्न स्थानों पर नाली की सफाई तत्काल करवाई और 54 अन्य विभिन्न स्थानों से तत्काल कचरा उठवाया समाज कल्याण विभाग ने स्टाल में 48 पात्र नागरिकों के आवेदन पत्रों को तत्काल स्वीकृति दी और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर वितरण कंपनी ने 43 नागरिकों के आवेदन पत्रों को तत्काल स्वीकृति देते हुए उनका त्वरित समाधान किया । सभी लाभान्वित हितग्राहियों के कार्य तत्काल होने पर उनके चेहरे खिल उठे एवं उन्होने इस त्वरित समाधान हेतु छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग , रायपुर जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम रायपुर को प्रसन्नतापूर्वक हार्दिक धन्यवाद दिया। वार्डो में पार्षद गण जोन अधिकारियों सहित लगातार स्टालों का अवलोकन कर कार्य हेतु पहुँचे आमजनों की समस्याएं निरन्तर ध्यानपूर्वक सुनते रहे एवं उनका त्वरित समाधान करवाने आवश्यक कार्यवाही करते रहे ।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जोन 4 के स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड के गंगाराम सामुदायिक भवन, जोन 8 के संत रविदास वार्ड के पार्षद कार्यालय सरोना और जोन 9 के शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड के इंदिरा गाँधी क़ृषि विश्वविद्यालय के कम्युनिटी हाल में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर लगाया जायेगा।

Read More >>>> 6 लड़कों ने की नाबालिग की पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामला…..| Bihar


स्थानीय नागरिक समस्याएं नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र शिविर में अपेक्षित होता है. साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियोंध्गलियों की साफ सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी फुटी नालियों का मरम्मत, सडकों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी बल्ब ट्यूब का बंद रहना आदि सारी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किया जाना है. इससे स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी हो सकेगा। शिविर में करदाताओं को निगम करों का भुगतान वार्ड में ही करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Read More >>>>देश के स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के बलिदान की गौरवशाली परंपरा रही है : किरण सिंह देव

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page