3 दिनों से तंबाकू एवं नशा के दुष्परिणामों को लेकर किया जा रहा जागरूक

Indian News : भिलाई नगर | नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर भिलाई निगम क्षेत्र में विभिन्न आयोजन किए गए तथा मुनादी करके लोगों के इसके दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। विगत 3 दिनों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम भिलाई, स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक कल्याण विभाग के समन्वय से भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत रुंगटा कॉलेज में कार्यशाला रखा गया जिसमें धूम्रपान से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में चिकित्सकों ने जानकारी दी। जनमानस में धूम्रपान निषेध के विरुद्ध सकारात्मक वातावरण निर्मित हो सके।

तंबाकू या तंबाकू युक्त निर्मित उत्पाद के सेवन से सभी वर्गों में गंभीर व्याधि परिलक्षित हो रही है जो सभी के लिए चिंता का विषय है इस प्रवृत्ति के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित कर नशा पान के दुष्परिणामों को परिचारित करने के लिए भिलाई निगम क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा धूम्रपान निषेध से संबंधित प्रदाय की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग को मुनादी के माध्यम से निगम क्षेत्रों में प्रचारित किया गया।

वही फणींद्र बोस तथा अजय शुक्ला के माध्यम से नुक्कड़, नाटक, रैली के माध्यम से नशा छोड़ने जागरूकता अभियान चलाया गया और संकल्प पत्र भरा कर नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया। स्मृति नगर जुनवानी के सूर्या माल में रोलप्ले का आयोजन भी किया गया इसमें यह बताया गया कि व्यक्ति नशा की ओर धीरे-धीरे अग्रसर होता है और वह नशा उसे किस तरह से जकड़ लेता है जिससे शारीरिक व आर्थिक दोनों तरह के नुकसान होते हैं और अंत में जब उसके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं होता तब उससे नशा स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है यह समझ आता है।

इस रोल प्ले का मुख्य थीम यह रहा कि व्यक्ति नशे की ओर अग्रसर न हो जिससे व्यक्ति और पर्यावरण दोनों स्वस्थ रहें इसके साथ ही सेल्फी जोन भी बनाया गया था, जिसमें युवाओं ने जमकर फोटो खिंचवाई, इस कार्यक्रम में शहरी कार्यक्रम प्रबंधक तुषार वर्मा के द्वारा परिचय के साथ प्रारंभ किया गया, कार्यक्रम में डॉ सोनल सिंह जिला सलाहकार के द्वारा तंबाकू जो कि स्वास्थ्य लिए हानिकारक है और कोटपा एक्ट के बारे में जानकारी दी गई एवं कविता ताम्रकार सोशल वर्कर एवं ललित साहू के द्वारा जिला चिकित्सालय में चलाए जा रहे तंबाकू मुक्ति केंद्र के विषय में जानकारी दी गई।

You cannot copy content of this page