Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचालनालय के दिशा – निर्देश के अनुरूप “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम दिनांक 9 से 15 अगस्त तक के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में दिशा – निर्देश नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जोन कमिश्नरों को आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने दिए हैँ. निर्देश अनुसार राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में ” हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैँ.
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
नगर निगम जोन क्रमांक 1 एवं जोन 6 के क्षेत्र के तहत विभिन्न क्षेत्रों सहित सभी जोनों के अंतर्गत वार्डों में ” हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनसहभागिता के माध्यम से तिरंगा रैलियां, तिरंगा यात्राएं, तिरंगा प्रतिज्ञा का आयोजन रखा गया.
भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है. इसी गौरव को संवर्धित करने के लिए “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक रायपुर नगर पालिक निगम राजधानी शहर रायपुर के सभी 10 जोनों के अंतर्गत समस्त 70 वार्डों में तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियाँ, तिरंगा दौड़ और तिरंगा मैराथन, तिरंगा कांसर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी,तिरंगा सम्मान, तिरंगा मेला आदि गतिविधियां करने के सम्बन्ध में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचालनालय के दिशा – निर्देश के अनुरूप निर्देश दिए गए हैँ.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153