INDIAN NEWS। रायपुर : छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल की मेजबानी में आई स्पोर्ट बैडमिंटन एरेना, मोवा, रायपुर में चल रहे 37वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रथम दिन दिनांक 05 फरवरी, 2024 के पुरूष टीग स्पर्धा के पहले चरण में महाराष्ट्र की टीम ने झारखंड को 3-1 से, राजस्थान ने बिहार को 3-1 से, तेलांगना ने पंजाब को 3-0 से, तमिलनाडु ने असम को 3-1 से, पश्चिम बंगाल ने आंध्रप्रदेश को 3-0 से, केरल ने मध्यप्रदेश को 3-0 से, छत्तीसगढ़ को उडिसा ने 3-0 से, गुजरात ने हरियाणा को 3-0 से, उत्तराखंड ने तेलंगाना को 3-1 से, महाराष्ट्र ने दिल्ली को 3-0 से एवं हिमाचल प्रदेश की टीम ने राजस्थान को 3-0 से पराजित किया।
इसी प्रकार महिला टीम स्पर्धा में पंजाब ने बिहार को 2-0 से, महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को 2-0 से, तमिलनाडु ने दिल्ली को 2-1 से, हरियाणा ने गुजरात को 2-0 से, हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को 2-0 से एवं छत्तीसगढ़ की महिला टीम को केरल की टीम से 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। महिला टीम की खिलाड़ी जूही देवांगन ने अपना पहला मैच जीतकर छत्तीसगढ़ की टीम को बढ़त दिलाया, परन्तु अगले दो मैचों में महिला टीम ने मुकाबले गंवा दिये।

Read More >>>>>मंत्री OP चौधरी के बयान पर ‘कांग्रेस’ का पलटवार…|
प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन दिनांक 06 फरवरी, 2024 को सम्पन्न हुए दूसरे चरण के क्वार्टर फाइनल प्रतिस्पर्धा में तमिलनाडु की पुरूष टीम ने पश्चिम बंगाल की टीम को 3-0 से रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दिया। इसी प्रकार अन्य मुकाबलों में केरल ने महाराष्ट्र को 3-1 से, उड़ीसा ने हिमाचल प्रदेश को 3-1 से एवं गुजरात ने उत्तराखंड को 3-1 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Read More >>>>>उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा राम लला दर्शन हेतु पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को दिखाएंग हरी झंडी।
महिला संवर्ग में हुए प्रतिस्पर्धा में उडीसा ने पंजाब को सीधे 2 सेटों में परास्त कर समीफाइनल में प्रवेश किया। महिला प्रतिस्पर्धा के अन्य मुकाबलों में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 2-0 से, केरल ने हरियाणा को 2-0 से एवं हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने चरण के आखिरी प्रतिस्पर्धा में पश्चिम बंगाल को कड़े मुकाबले में 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
डाक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतिस्पर्धा को विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों में प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है तथा स्थानीय दर्शकों से भी सराहना मिल रही है। इस स्पर्धा का आनंद (Live streaming) Chhattisgarh Postal Circle youtube Channel पर लिया जा सकता है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page