Indian News : मधुबनी | केसरिया सत्तर घाट पथ में रामपुर गांव के समीप तेज गति से जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी में सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. एक युवक गाड़ी में दब कर बुरी तरह घायल हो गया है.
ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डॉक्टर ने मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना सुबह की है. मृतक की पहचान लखनऊ के आशीष दीक्षित (35) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक आशीष अपने किसी पहचान व्यक्ति के साथ डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के खजुरिया में शादी समारोह में आया था. जहां से डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के खजुरिया के अंकित कुमार के साथ गाड़ी से सतरघाट पुल देखने जा रहा था.
गाड़ी अंकित चला रहा था. इसी बीच घटनास्थल के समीप गाड़ी का चक्का फटने से गाड़ी नियंत्रण खो दिया. इसके बाद गाड़ी पलट गई. इस घटना में दोनों युवक बुरी तरह दब गए. मौजूद लोगों ने दुर्घनाग्रस्त गाड़ी को सीधा किया.आशीष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी.दुर्घनाग्रस्त वाहन में एक यूटयूब चैनल की माइक व कुछ कैश मेमो वअन्य समान रखा हुआ था. थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह में गाड़ी पलट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है.