Indian News : रूस और यूक्रेन के बीच बीते 9 महीने से जारी युद्ध किसी निष्कर्स पर पहुंचता नहीं दिखाई दे रहा. युद्ध में अब तक लाखों की संख्या में जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं. लाखों की संख्या में लोग बेघर हो चुके हैं और भारी तादाद में लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में पनाह लेने को मजबूर हुए हैं. इतनी तबाही के बाद भी दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला किए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में कथित रूप से रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपने सैनिकों को अजीब फरमान जारी किया है. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि रूस अपने सैनिकों को वियाग्रा दे रहा है ताकि वे यूक्रेनी महिलाओं का रेप करें।

जैसे ही रूस-यूक्रेन युद्ध अक्टूबर में अपने आठवें महीने में आगे बढ़ा, संकट से के साथ-साथ कई भयानक तस्वीरें भी सामने आईं. उनमें से सबसे अधिक परेशान करने वाला था बुका नरसंहार. अब, संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि आक्रमण के दौरान रूसी सैनिकों को यूक्रेनियन से बलात्कार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।




संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के एक अधिकारी ने दावा किया कि रूस अपने सैनिकों को ड्रग्स मुहैया करा रहा है ताकि वे “सैन्य रणनीति” के तहत यूक्रेनियन पर यौन हमला कर सकें. संयुक्त राष्ट्र के दावों के अनुसार, रूसी सैनिकों को वियाग्रा दी जा रही है ताकि यूक्रेन में नागरिकों का बलात्कार किया जा सके. संघर्ष में यौन हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि प्रमिला पैटन ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया. पैटन ने कहा कि जब आप महिलाओं को वियाग्रा से लैस रूसी सैनिकों के बारे में गवाही देते सुनते हैं, तो यह स्पष्ट रूप से एक सैन्य रणनीति है।

रूसी सैन्य बलों ने मानवता के विरुद्ध अपराध किए है, इन घटनाओं से जुड़ी गवाहियां बताती हैं कि यौन हिंसा के पीड़ितों की उम्र 4 से लेकर 82 साल तक है। ज्यादातर पीड़ित महिलाएं हैं, लेकिन युवक और पुरुषों भी इनमें शामिल हैं।”

You cannot copy content of this page