Indian News : पटना में एक कूरियर कंपनी के ऑफिस में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। शातिर चोरों ने वहां से तीन पैकेट गायब कर दिया। इन पैकेट को मिलाकर कुल 41 किलो चांदी गायब की गई है। जिसकी कीमत 13 लाख रुपए से अधिक की है। जब यह मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। शनिवार को इस मामले की शिकायत कंकड़बाग थाना में पहुंची। दरअसल, पृथ्वीपुर के लाल मार्केट में एनएम एयर सर्विस नाम की कूरियर कंपनी का ऑफिस है और इस ऑफिस का ताला तोड़कर चांदी की चोरी की गई है।

इस कूरियर कंपनी के जरिए 18 जनवरी को आगरा से कुल 51 किलो चांदी की खेप आई थी। जो 4 पैकेट में थी। इसे पटना में ही एक कारोबारी को सप्लाई करना था। लेकिन, 19 जनवरी को उसकी सप्लाई हुई नहीं। जिसके बाद 20 जनवरी को कारोबारी ने कूरियर कंपनी के मैनेजर सूरज कुमार को कॉल किया कि उनका सामान उनके पास नहीं पहुंचा। जिसके बाद चांदी के पैकेट की खोज शुरू हुई है। पर उसका एक ही पैकेट मिला। जिसमें सिर्फ 10 किलो चांदी थी। जबकि, 3 पैकेट में रखे 41 किलो चांदी गायब मिली।

कूरियर वालों ने अपने ऑफिस को पूरी तरह से खंगाल डाला। पर उन्हें चांदी के तीन पैकेट नहीं मिले। जिसके बाद ऑफिस में लगे CCTV फुटेज को चेक किया। जिसमें उन्हें 20 जनवरी की अहले सुबह 2 शातिर चोर दिखे। वो अपने सिर पर चांदी के पैकेट उठाकर ले जाते हुए दिखे। अब सवाल यह उठ रहा है कि बंद ऑफिस के अंदर दोनों चोर घुसे कैसे थे? इन्होंने सिर्फ चांदी की ही चोरी क्यों की? कहीं इन्हें पहले से इस बारे में कोई जानकारी तो नहीं थी? इन सारे सवालों के जवाब अब पुलिस की ही जांच में मिलेंगे। मैनेजर के लिखित शिकायत पर कंकड़बाग थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर शातिरों की पहचान करने में जुट गई है।

You cannot copy content of this page