Indian News : नई दिल्ली | वरुण धवन जल्द ही फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में दिखाई देंगे, जिसका प्रमोशन इन दिनों फिल्म की स्टार कास्ट जोरों शोरों से कर रही है. फिल्म का गाना ‘नाच पंजाबन’ रिलीज हो गया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस गाने पर अपने-अपने रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने भी ‘नाच पंजाबन’ गाने का हुक स्टेप करते हुए अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे कि लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट पर फैन्स के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं.
वीडियो को विक्की कौशल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. आप देख सकते हैं कि वे कैसे ‘नाच पंजाबन’ गाने पर डांस करते हैं, जिसे बाद में उनके फ्रेंड भी जॉइन करते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए विक्की कैप्शन लिखते हैं, “जितना पंजाबी यह हो सकता था. अपने भाई के साथ नाच पंजाबन पर डांस करके मजा आया. टीम को हमारी बेस्ट विशेज और प्यार”. विक्की कौशल के इस पोस्ट पर बॉलीवुड स्टार्स भी कमेंट कर रहे हैं. उनकी पत्नी कैटरीना कैफ का भी वीडियो पर कमेंट देखने को मिला है.