Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कांग्रेस भवन में PCC चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने जमकर गाली-गलौज की। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े”>Read more >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मैं इसे विवाद नहीं मानता : बताया जा रहा है, कि सुबोध हरितवाल और राजेश पांडेय के बीच धक्कामुक्की भी हुई है। विवाद बढ़ता देखकर मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बीच-बचाव किया, लेकिन उसके बाद भी दोनों बवाल करते रहे। मामले में बिलासपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस जिंदा लोगों की पार्टी है, इसलिए गहमा-गहमी होती रहती है। मैं इसे विवाद नहीं मानता, यह एक स्वस्थ चर्चा है। यह परिवार का अंदरूनी मामला है, जिसे सुलझा लिया गया है।




>>>>>Air India की पायलट ने किया सुसाइड…….| Maharashtra”>Read more >>>>>>Air India की पायलट ने किया सुसाइड…….| Maharashtra

विवाद का कारण : दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने कहा कि बिलासपुर में भाजपा सहित हिंदूवादी नेता कांग्रेस विधायक को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

दोनों नेताओं को कराया शांत : राजेश पांडेय ने कहा कि बिना मुद्दे के कांग्रेस नेता के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं, लेकिन संगठन के लोग बयानबाजी पर पक्ष तक नहीं लेते। इसी बात को लेकर दोनों नेताओं में बहस और धक्का-मुक्की हुई। दीपक बैज और विधायक अटल श्रीवास्तव ने दोनों को शांत कराया।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page