Indian News : भोपाल | लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। इनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल सीट शामिल हैं। 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है । एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता वोट करेंगे । भोपाल, रायसेन, शिवपुरी, बैतूल समेत कई शहरों में सुबह 7 बजे के पहले ही बूथ पर वोटरों की कतारें लग गई । भिंड के एक गांव में रोड नहीं बनने से नाराज लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया । मुरैना में कांग्रेस कैंडिडेट सत्यपाल सिकरवार ने पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग डंप कराने के आरोप लगाए ।
Read More>>>कोरबा में महिलाओं के जिम्मे चुनाव की कमान….
विदिशा भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने वोट डालने से पहले अपने गृह ग्राम जैत में पूजा की । इसके बाद परिवार समेत वोट डालने पहुंचे । गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, पिछले दो चरणों को देखते हुए इस बार वोट परसेंटेज बढ़ाने का प्रयास है । बता दें, चुनाव आयोग ने 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए है । इनमें 5,744 संवेदनशील मतदान केंद्र है । पोलिंग टीम में करीब 81 हजार कर्मचारी है ।