Indian News : बेमेतरा। आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई दो व्यक्तियों को शराब तस्करी करते धर दबोचा। ग्रामीणों ने आबकारी निरीक्षक पर लगाया मनमानी का आरोप। महिलाएं पहुंची जिला आबकारी विभाग। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए महिलायों ने जज की कार को रोका।

Loading poll ...

आक्रोश में आकर परिजनों ने न्यायलय परिषर में किया हंगामा। पूरा मामला बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम हरदी का है। जहां पर बबली सोनवनी सहित दो लोगों को आबकारी की टीम ने शराब तस्करी के मामले में धर दबोचा, बबली सोनवानी और उसके ड्राइवर को रात में 12 बजे अबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा बेमेतरा लाया गया।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

वहीं गांव कि कुछ महिलाएं और पुरुष ने आबकारी विभाग पहुंच कर जमकर हंगामा किया। साथ ही न्यायालय में पेश करने के दरमियान महिलाओं ने न्यायालय परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और महिलाओं ने न्यायाधीश “जज” की कार को रोक दिया।

You cannot copy content of this page