Indian News : शिवपुरी/वीरेंद्र राठौर। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिलानगर गांव में एक बुजुर्ग दंपती को जादू-टोना करने के संदेह में पूरे गांव के सामने मारने-पीटने और मुंह में मैला भरने का प्रकरण सामने आया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पूरे गांव के सामने उसे और उसके पति को जूते- चप्पलों से पीटा, उसके कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद उनके मुंह में मैला भर दिया गया। जब थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए गए तो पुलिस ने सादे कागज पर आवेदन ले लिया। इसके बाद पीड़ित दंपती शिवपुरी एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए आए।
यहां भी उनसे आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दे दिया गया। एसपी ऑफिस शिकायत दर्ज कराने के लिए आई कलाबाई कुशवाह ने बताया कि 15 फरवरी की सुबह 10 बजे वह शौच के बाद अपने घर आ रही थी। इस दौरान उसके घर के पास में निवास करने वाली महिला देवका कुशवाह पत्नी महेंद्र कुशवाह और परिवार की उपा कुशवाह, रामकुमार कुशवाह, प्रेम कुशवाह खड़ीं थी। इन्होंने उन्हें रोक लिया और कहा कि तू कपड़े चोरी करके जादू टोना करती है।
Read More >>>> गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग, 1 की मौत…
पीड़ित कलाबाई ने बताया कि मुझे मारने लगे और गांव में घसीटते हुए पीटते हुए मुंह में मैला भर दिया। मेरे पति को भी चप्पलें मारी और उनके मुंह में भी मैला भर दिया। इसके बाद हम घर आए और मुंह धोया। यही लोग हम लोगों को थाने ले गए। वहां पुलिस ने सादे कागज पर लिखा पढ़ी कर दी। अब हम यहां एसपी आफिस पर आए हैं, हमें बोला है कि कार्रवाई कराएंगे। पीड़िता का कहना है कि पूरे गांव ने इस घटना को देखा है।
Read More >>>> CM योगी ने फल-शाकभाजी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन..| Uttar Pradesh
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153