Indian News : गरियाबंद । जिले के राजिम क्षेत्र में तर्रा ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130 जाम किया है. प्रदर्शन के चलते गरियाबंद से रायपुर मुख्यमार्ग बाधित है.

दरअसल नेशनल हाईवे से गांव पहुंच मार्ग को डामरीकरण करने की मांग को लेकर भारी संख्या में गांव के महिला पुरुष प्रदर्शन व चक्काजाम करने उतरे है.

आपको बता दें ग्रामीणों के इस चक्काजाम से गरियाबन्द-रायपुर मुख्यमार्ग पर आवागमन बाधित है. NH 130 में दोनों तरफ से गाड़ियों की भारी संख्या में जाम लगी हुई है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

You cannot copy content of this page