Indian News : बलरामपुर | बलरामपुर जिला मुख्यालय में आचार सहिता का उल्लंघन के मामले में एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य में लगी मशीन सहित निर्माण सामग्री और मशीन को जप्त किया है |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<


दरअसल इन दिनों प्रदेश में आचार संहिता पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है बावजूद इसके जिला मुख्यालय से लगे ग्राम अधौरा में सीसी रोड सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था इसी दौरान निर्वाचन में लगे एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए काफी संख्या में निर्माण कार्य में उपयोग हो रही समग्रीयो को जप्त किया है इस निर्माण कार्य में एक बड़ी कोकरेट मिक्सर मशीन का भी उपयोग किया जा रहा था |

Loading poll ...

मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने उक्त सामग्रियों को जप्त करते हुए कार्रवाई की है | जप्त सामग्रियों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है | फिलहाल मामले में आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए पुलिस, SDM तथा राजस्व अमले की टीम जांच कर रही है |

You cannot copy content of this page