Indian News : मणिपुर में शनिवार (7 सितंबर) को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। यहां जिरीबाम जिले में शनिवार सुबह हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। फिलहाल इलाके में तनाव है और सुरक्षा बलों की कई अतिरिक्त टुकड़ियों को इलाके में उतारा गया है।
Read More>>>>तेज रफ्तार कार की टक्कर से दंपति की मौत
पुलिस के मुताबिक उग्रवादियों ने जिला मुख्यालय से करीब 5 KM दूर एक सुनसान जगह पर अकेले रहने वाले व्यक्ति के घर में घुसकर उसे सोते समय गोली मार दी। हत्या के बाद करीब 7 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में युद्धरत समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें 3 पहाड़ी उग्रवादियों सहित 4 हथियारबंद लोगों की मौत हो गई।
अभी तक 200 से ज्यादा की मौत
मणिपुर में पिछले साल मई में घाटी में रहने वाले मैतेई और हिल एरिया में निवास करने वाले कुकी-जो समुदायों के बीच हिंसक टकराव की शुरुआत हुई थी। हिंसा में अभी तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की तादाद में लोग बेघर हो गए हैं। जिरीबाम जिला अभी तक इस हिंसा से अछूता था, लेकिन इस साल जून में एक बुजुर्ग की हत्या के बाद इस इलाके में भी हिंसा भड़क गई। जुलाई महीनें में उग्रवादियों ने सीआरपीएफ जवान के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। हजारों की तादाद में बेघर हुए लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर होना पड़ा है।
@indiannewspcg
Indian news
7415984153