Indian News : बिहार के बक्सर जिले में किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है। थर्मल पावर प्लांट जमीन अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने जम कर बवाल मचाया। ग्रामीण बुधवार सुबह लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पारव प्लांट पर हमला कर दिया।साथ ही पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।यही नहीं प्लांट के गेट पर भी जम कर किसानों ने प्रदर्शन किया आगजनी की । हालात नाजुक होते देख कर हवाई फायरिंग करके भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की।

पुलिस उनके घरों में घुसकर मारपीटा

बताया जा रहा है कि किसान जमीन अधिग्रहण के विरोध में 85 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने मंगलवार को प्लांट के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। उस समय पुलिस ने कुछ नहीं कहा, लेकिन रात को पुलिस उनके घरों में घुसकर मारपीट की। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान महिलाओं और बच्चों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा।




रात में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ज्यादती के विरोध में बुधवार सुबह लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर प्लांट पर पहुंच गए और हमला कर दिया । बहरहाल बक्सर के मुफस्सिल थाने प्रभारी ने बताया कि मामला को काबू में कर लिया गया है। आगजनी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page