Indian News : द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर दिल दहलाने वाली रिपोर्ट पोस्ट की है। साथ में लिख है कि जो भी मरे लोगों की संख्या पर बहस करे उसे यह 1989 की रिपोर्ट दिखा दीजिए। बता दें कि बीते दिनों बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला ने का था कि फिल्म में कई बातें झूठी दिखाई गई हैं। जब यह सब हुआ तब फारूक अब्दुल्ला चीफ मिनिस्टर नहीं थे। यह एक कॉमर्शियल मूवी है। अब विवेक ने उनको टैग करके दिल दहलाने वाली घटना ट्विटर पर पोस्ट की है।

विवेक अग्निहोत्री ने उमर अब्दुल्ला को किया टैग

फिल्म द कश्मरीर फाइल्स को लेकर पूरा देश दो हिस्सों में बंट गया है। कई लोग फिल्म को लेकर बेहद इमोशनल हैं तो कुछ इसे प्रोपागैंडा बता रहे हैं। बीते दिनों उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि फिल्म में कई बातें झूठ बताई गई हैं। अब विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके उनको जवाब दिया है। विवेक ने लिखा है, जब भी कोई नरसंहार को न मानने वाला मरे हुए लोगों की संख्या पर बहस करे, उसे 1989 की ये रिपोर्ट दिखाकर पूछना, आप रमेस कुमार को कितने नंबर देंगे? वैसे उस वक्त उमर अब्दुल्ला के पिता और श्री शेख अब्दुल्ला के बेटे उस वक्त मुख्यमंत्री थे।




भारत माता की जय बोलने पर काट दी जुबान

इस रिपोर्ट में रमेश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा है, रमेश कुमार का पूछना है कि वह अपना नाम भी कैसे लें क्योंकि इस्लामिक फंडामेंडलिस्ट ने भारत माता की जय कहने पर उनकी जुबान काट दी। विवेक अग्निहोत्री के इस पोस्ट पर कई लोगों ने सवाल किया है कि उन्होंने फिल्म में यह सीन क्यों नहीं दिखाया। कई लोगों ने लिखा है कि कश्मीर की कहानियां दिखाने में वेब सीरीज भी कम पड़ जाएगी।

You cannot copy content of this page