Indian News : हिमाचल प्रदेश ( himachal pradesh) में 68 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है।

पूर्व मंख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला समीरपुर में मतदान किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने सैनिक रेस्ट हाऊस लॉन्गवुड शिमला में मतदान किया।

देश के पहले मतदाता को खोजने का काम चुनाव आयोग ने वर्ष 2007 में उस समय किया, जब मनीषा नंदा हिमाचल की मुख्य चुनाव अधिकारी थीं। इसके बाद इलेक्टोरल रोल खंगाले गए। मनीषा नंदा के मुताबिक, वह जानती थीं कि आजाद भारत में किन्नौर में सबसे पहले मतदान हुआ था।

You cannot copy content of this page