Indian News : संसद सत्र का दूसरा दिन भी नारों और विवादों के साथ खत्म हुआ । कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की, इस पर भाजपा ने जवाब नहीं दिया । नाराज विपक्ष ने NDA के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला के खिलाफ के. सुरेश काे उतार दिया । आज सुबह 11 बजे से वोटिंग होगी । प्रोटेम स्पीकर सदन में मतदान कराएंगे । भाजपा-कांग्रेस ने सांसदों को व्हीप भी जारी कर दिया । संख्याबल में पलड़ा NDA का भारी है । लोकसभा में 293 सांसदों वाले NDA के पास स्पष्ट बहुमत है । इंडिया के पास 233 सांसद हैं । 16 अन्य सांसद हैं । चुनाव संसद में मौजूद सदस्यों के साधारण बहुमत से होता है ।

Read More>>>Horoscope 26 June 2024 : आज का दिन इन राशि वालों के लिए रहेगा खास, पढ़िए राशिफल…..

ऐसे में ओम बिरला स्पीकर पद के करीब माने जा रहे हैं । अगर बिरला जीते, तो वे दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले भाजपा नेता होंगे । इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ दो बार स्पीकर रहे हैं । विपक्ष के पास संख्या बल नहीं है, ऐसे में डिप्टी स्पीकर पद भी NDA के खाते में आना तय है । भाजपा में विचार चल रहा है कि वह डिप्टी स्पीकर नियुक्त ही न करे या किसी सहयोगी दल को दे दे ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page