Indian News : बॉलीवुड अभिनेता फिल्म ( film) ‘दृश्यम 2’ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज की तारीख को दर्शकों के साथ साझा किया है. इसी के साथ ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के सीक्वल में अजय देवगन एक बार फिर से अपने फैंस का मनोरंजन करने आ रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज का अजय देवगन के फैंस को बेसब्री से इंतजार था।
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म की रिलीज हुई फिल्म रनवे के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने ‘दृश्यम 2’ के बारे में फैंस को हिंट्स शेयर किए थे।जिसको लेकर अब साफ कर दिया गया है. फैंस की बेसब्री के बीच एक्ट्रेस तब्बू ( actress tabbu)ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर बड़ी जानकारी साझा की है।
इस दिन होगी रिलीज ( release)
आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म इसी साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. कुछ महीने पहले ही अजय देवगन ने ‘दृश्यम 2’ की कास्ट से भी फैंस को रूबरू करवाया था।
क्या थी फिल्म की कहानी ( story)
फिल्म ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।करीब 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद अजय देवगन ने ‘दृश्यम’ के सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है. पिछली बार वह विजय की भूमिका में नजर आए थे जो फिल्म में अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करते हुए नजर आए थे.