Indian News : मोरबी | गुजरात के मोरबी जिले के हलवद में नमक की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करने वाली एक कंपनी के परिसर में 18 मई को दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कंपनी के तीन मालिकों समेत आठ व्यक्तियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
Labour dies due to collapse wall एक अधिकारी ने बताया कि इन आठ आरोपियों में से पांच फैक्टरी के सुपरवाइजर हैं। सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और बाल श्रम कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है क्योंकि मृतकों में से दो नाबालिग थे।
हलवद पुलिस थाने के निरीक्षक के. जे. माथुकिया ने कहा, “हमने बृहस्पतिवार को आठ व्यक्तियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की जिसमें सागर केम फूड इंडस्ट्रीज के तीन पार्टनर शामिल हैं। प्राथमिकी में नामजद पांच को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।”