Indian News : रायपुर | कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने बताया कि पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 में वार्ड कांग्रेस की बैठक आहूत की गई, जिसमें लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय के लिए बूथ वाइज घर-घर जाकर अपील करने रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही कांग्रेस की पाँच न्याय पच्चीस गारंटी जिसमें नारी न्याय के अंतर्गत महालक्ष्मी योजना में प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को 8333/- प्रति महिना सीधे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर, आधी आबादी, पूरा हक केन्द्र सरकार में नई भर्तियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, शक्ति का सम्मान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में केन्द्र का योगदान दोगुना, फसलों का दाम स्वामीनाथ आयोग के फॉर्मूला से तय होगा |

>>Pilibhit : CM योगी के भाषण के दौरान पीछे खड़ा कंमाडों हुआ बेहोश।”>Read More>>>Pilibhit : CM योगी के भाषण के दौरान पीछे खड़ा कंमाडों हुआ बेहोश।

किसान न्याय के अंतर्गत कृषि सामग्रियों पर जीएसटी हटाया जाएगा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव, 30 दिन के भीतर भुगतान, एमएसपी को कानूनी दर्जा, किसान को जीएसटी से मुक्त करने, कृषि ऋण माफी आयोग की स्थापना, युवा न्याय अंतर्गत हर डिग्री और डिप्लोमाधारक को 1 लाख प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के साथ, अप्रेंटिसशिप की गारंटी जिसमें 30 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती और पेपर लीक की रोकथाम की गारंटी वाला नया कानून, श्रमिक न्याय एवं हिस्सेदारी न्याय की योजनाओं को डोर टू डोर बताकर जागरूक कैसे करना है इसकी भी रणनीति तैयार की गई साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विनाश के दस साल और बढ़ती महंगाई के बारे में जनता को कैसे सच्चाई से अवगत कराना है इस पर भी बात की ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस महत्वपूर्ण बैठक में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे जी, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी, संदीप तिवारी, नरेन्द्र ठाकुर, साधना शर्मा, भारती शर्मा, ममता राय, आशा चौहान, सुनीता शर्मा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, अंकित मिश्रा, कल्याण साहू, चन्दू देवांगन, प्रीति सोनी, डोमेश शर्मा, दाऊ गोस्वामी, कान्हा साहू, संकल्प मिश्रा, उमेश गुप्ता, मेढ़े जी, सेवा साहू, शिवम, कृष्णा ताम्रकार सहित काफी संख्या में कांग्रेस के साथीगण सम्मिलित रहे |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page