Indian News : शहर के नया बाजार की चार प्रमुख समस्याएं हैं। यहां नियमित सफाई तो दूर की बात साप्ताहिक बाजार के दिन तक सफाई नहीं होती है। बाजार में गंदगी की वजह से सब्जी व्यवसायियों के अलावा यहां पहुंचने वाले ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है।

इसके अलावा नया बाजार में पानी की भी समस्या, बाथरूम यहां के इतने गंदे हैं की उपयोग संभव नहीं साथ ही पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं है। नया सब्जी बाजार में साप्ताहिक बाजार के दिन भी सफाई नहीं कराई जाती है। बाजार में एक भी कूड़ादान नहीं रखा गया है। सब्जी व्यवसायियों का कहना है साप्ताहिक बाजार के दिन तो सफाई होनी ही चाहिए। गंदगी की वजह से बाजार में दुर्गंध उठती रहती है। मच्छर, मक्खी का भी प्रकोप बढ़ता है।

नया बाजार में गंदगी होने के कारण कुछ सब्जी पसरा कलेक्टोरेट मार्ग में डिवाईडर के पास भी लगाए जा रहे हैं। नया बाजार के शेड रात में शराबियों का अड्‌डा बन जाता है जहां गंदगी फैलाते ही हैं शराब की बोतलें भी तोड़फोड़ देते हैं। कोकपुर से पहुंचे सब्जी व्यवसायी तामेश्वर सोनकर ने कहा नया बाजार में जिस दिन साप्ताहिक बाजार लगता है उस दिन सफाई होनी ही चाहिए।

You cannot copy content of this page