Indian News : दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नगर निगम केमिकल युक्त पानी और कचरे को नदी में डाल रहा है । इसे लेकर दुर्ग आम आदमी पार्टी ने मौके का मुआयना किया । इस दौरान उन्हें मौके से पीपी, कैंसर, हार्ट, प्रेगनेंसी और अन्य गंभीर बीमारियों की एक्सपायरी दवाइयां मिली । AAP ने दुर्ग नगर निगम आयुक्त पर लोगों को जहरीला पानी पिलाने का आरोप लगाया है ।
आप नेता मेहरबान सिंह और उनके दल के नेताओं ने पुलगांव थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने निगम आयुक्त के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल, आप नेताओं की पूरी टीम ने जलाराम वाटिका के पास SLRM सेंटर पहुंची, जो पुलगांव नाले के पास है। यह नाला सीधे शिवनाथ नदी में गिरता है। इसके बाद यहां के गंदे पानी को फिल्टर कर शहर के लोगों को पीने के लिए भेजा जाता है। आप के मुताबिक, निगम के कर्मचारी केमिकल युक्त पानी इस नाले में डाल दे रहे हैं।
Read More>>>>अरुणाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 जवानों की मौत
आप नेता डॉ. एसके अग्रवाल ने कहा कि दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्हें ऐसी गंभीर समस्या से कोई वास्ता नहीं है। उनके कार्यों पर एक बड़ा सवाल है। आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि इसके लिए जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर रऊफ अंसारी, सोनू यादव, मनीष मिश्रा, जीतू निषाद, हर चरण, रवि साहू, संदीप श्रोती, धर्मेंद्र चौधरी, के ज्योति, जसप्रीत सिंह और रजत पांडेय आदि मौजूद रहे।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153