Indian News : कोलकाता | Fight Between BJP and TMC MLA बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सदन में हंगामा हो गया। मामला यहां तक पहुंच गया कि विधायक आपस में ही मारपीट पर उतारू हो गए। बताया जा रहा है कि सदन में भाजपा और टीएमसी विधायकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस घटना में असित मजूमदार घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Fight Between BJP and TMC MLA मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा से शुभेंदु अधिकारी समेत पांच बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने वाले विधायकों में शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन का नाम शामिल है. इनको अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

बता दें कि बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को आखिरी दिन है। कथित मारपीट के बाद बीजेपी विधायक विधानसभा से बाहर आ गए। बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया है कि वे बीरभूम पर चर्चा चाहते थे, जिसपर हंगामे के बाद कथित रूप से TMC विधायकों ने धक्कामुक्की-मारपीट की।




बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान कहा कि TMC विधायकों ने उनको धक्का और मुक्के मारे थे। उन्होंने अपनी शर्ट के फटने की भी बात कही। इसके बाद बीजेपी विधायक और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बाहर जमकर नारेबाजी की।

You cannot copy content of this page