Indian News : मुंबई | महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल शिवसेना (उद्धव), NCP (शरद पवार) और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का मामला फंसा हुआ है। एक दिन पहले तीनों दलों ने 85-85 सीटों पर लड़ने की घोषणा की थी। गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राउत के बयान के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा- गठबंधन में सबकुछ ठीक है। अंतिम सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा गुरुवार शाम तक या फिर शुक्रवार सुबह तक कर दी जाएगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पार्टी ने अपने कुछ उम्मीदवारों से पहले ही नामांकन पत्र दाखिल करने को कहा है, जिन्हें 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए टिकट मिलना तय है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे। 23 अक्टूबर को MVA के तीनों दलों ने तय किया कि 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और शेष सीटों के लिए बातचीत जारी रहेगी। एक दिन बाद शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि सहयोगी दलों के बीच कुछ सीटों की अदला-बदली हो सकती है। शिवसेना 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Read More >>>> महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार को SC से झटका…..| New Delhi

You cannot copy content of this page