Indian News : मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अवैध रूप से हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Illegal arms factory in Muzaffarnagar : पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आज शाम एक अभियान में अवैध हथियार इकाई से 11 पिस्तौल, 58 बैरल और हथियारों के विभिन्न हिस्से जब्त किए।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान महताब, ताजबुल, नौशाद और महिला संजीदा के रूप में हुई है।