Indian News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पुलिसकर्मी Fake policeman बनकर लोगों से वसूली कर रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने पिता की वर्दी पहने अपनी फोटो दिखाकर अवैध उगाही करने पहुंचा तभी उसका सामना असली पुलिस से हो गया. पुलिस जांच में आरोपी के दो और अपराधों का राज सामने आया है. आरोपी की धोखाधड़ी और बलौदाबाजार हिंसा में संलिप्तता पाई गई है
दरअसल, बालोद जिला के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैरी में एक युवक अपने आप को पुलिस बताकर रेड कार्रवाई के नाम पर ग्रामीण से अवैध उगाई करने पहुंचा था. इस बीच ग्रामीणों को जब संदेह हुआ तो उन्होंने युवक को घेर लिया अपने आप को फंसता देख युवक बालोद सिटी थाना प्रभारी को फोन कर यह कहने लगा कि सर मैं रेड कार्रवाई करने आया हूं यहां कुछ सस्पेक्ट समान मिला है |
जब थाना प्रभारी द्वारा उससे पूछा गया कौन से गांव का मामला है और तुम कौन हो तो युवक स्थान ग्राम पैरी और अपने आप को पुलिस में तो कभी बटालियन में होने की बात करते हुए गोलमोल जवाब देने लगा | जिसे सुनकर थाना प्रभारी को भी संदेह हो गया. इसके बाद टीआई “तुम्हारे सेफ्टी के लिए पुलिस भेज रहे हैं कह कर मोबाइल में उलझाए रखे और तत्काल मौके पर टीम भेज युवक को पकड़कर थाने लाया गया |
जांच में पता चला – आरोपी युवक के पिता और उसकी बहन पुलिस विभाग में पदस्थ है | जिनका यूनिफॉर्म पहनकर सरकारी पिस्टल के साथ फोटोग्राफ्स और रील बनाकर आरोपी सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने आप को पुलिस बतलाता था | पुलिस गिरफ्तार में आते ही आरोपी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अकाउंट से यूनिफॉर्म पहने बंदूक लिए एक फोटो को छोड़ सभी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिया गया है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153