Indian News : वाराणसी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा. इस चरण में वाराणसी में भी वोट डाले जाएंगे. लिहाजा सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने भगवा टोपी पहनी थी, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
बनारसी अंदाज में गमछा लिए दिखे पीएम मोदी
पीएम मोदी रोड शो के दौरान ठेठ बनारसी अंदाज में गमछा लिए और खादी की सदरी पहने हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने भगवा टोपी पहनी थी. पीएम मोदी के इस वेशभूषा की सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पीएम ने पहली बार इस तरह की टोपी पहनी है।
वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश
माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारसी गमछे और खादी की सदरी से वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया. वहीं, भगवा टोपी से उन्होंने बंगाली मतदाताओं को साधने की कोशिश की. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को भी लोगों के सामने रखा।
पहले भी पीएम मोदी के परिधान की हुई चर्चा
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी परिधान की इतनी चर्चा हो रही है, इससे पहले भी वह कई बार अपने पहनावे की वजह से चर्चा में रहे हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री जहां भी रैली करने या किसी कार्यक्रम में जाते हैं, वह वहीं के स्थानीय परिधान में नजर आते हैं. पंजाब की रैलियों में जहां वह पगड़ी पहने नजर आए, वहीं उत्तराखंड में उत्तराखंडी टोपी पहनकर जनसभा को संबोधित किया।
मलदहिया से काशी विश्वनाथ मंदिर तक पीए मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलदहिया से काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो किया. उन्होंने रोड शो की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन किया और फिर अपनी कार पर सवार हो गए. प्रधानमंत्री अपनी कार के रूफ से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं और जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
तीन किलोमीटर लंबा चला रोड शो
तकरीबन 3 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से की गई है. यह रोडशो दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुआ. रोड शो का रूट मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक था. इस बीच पीएम मोदी को देखने के लिए जनता की भीड़ उमड़ी नजर आई. पीएम मोदी ने रोड शो के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और डमरू भी बजाया।