Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। बिलासपुर में गुरुवार तड़के हुई बारिश और कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है। बारिश के चलते कोरबा के एक मंडी में रखे धान भीग गए हैं। वहीं जशपुर में रुक-रुककर बारिश हो रही है।

Read More>>>Raigarh में राष्ट्रीय नृत्य संगीत कला प्रतियोगिता एवं उत्सव मधुगुंजन 2024 का आयोजन। @IndianNewsMPCG

रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है । मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश के मध्य हिस्से में भी एक दो जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है । बुधवार को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे । बादलों ने न्यूनतम तापमान में भी 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी कर दी है।

You cannot copy content of this page