Indian News : इंदौर। दिसंबर में कड़ाके की ठंड इंदौर से गायब रही लेकिन जनवरी में मौसम अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है | मंगलवार रात इंदौर में बारिश हुई। सुबह कोहरा छाया और फिर धूप भी खिल उठी। सर्द हवा चलने के कारण मौसम में ठंडक खुल गई और तापमान भी कम गया था। मौसम में बदलाव के संकेत मंगलवार रात से ही नजर आने लगे थे। हल्की सर्द हवाएं चलने लगी थी और बादलों में तारे भी छुप गए थे।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

देर रात बादलों ने अपना कमाल दिखाया और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। बुधवार सुबह लोग उठे तो बारिश के कारण सड़कें भीगी थी और बाहर खड़े वाहनों पर बारिश की बूंदे जमी हुई थी। कोहरे की चादर आसमान में बिछी थी। इंदौर में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री रहा, जबकि रात का तापमान 15.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा था।

Read More >>>> कबाड़ी दुकान में पुलिस ने की छापेमारी, 32 लाख के कबाड़ के साथ संचालक गिरफ्तार | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page