Indian News : रायपुर |  चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर खत्म होते ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है । कई जिलों में पारा 13.3 डिग्री पर पहुंच गया है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

वहीं मौसम विभाग द्वारा आने वाले दो से तीन दिनों में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड में और इजाफा होगा ।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में लगातार उत्तर से शुष्क हवा आ रही है । बीते दिनों न्यूनतम तामपन का पारा गिरकर 9.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो सोमवार को 8.7 पर पहुंच गया है, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया । आने वाले 24 घंटे में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है ।

You cannot copy content of this page