Indian News :  शादियों के इस सीजन में लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से सोने और चांदी के गहनें खरीदते हैं। अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है।

पिछले हफ्ते में सोना (Gold) जहां सस्ता हुआ वहीं चांदी (Silver) की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 293 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता हुआ तो चांदी 509 प्रति किलो की दर से महंगी हुई। सोना अपने ऑलटाइम हाई से 3540 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18151 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है।

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 25 नवंबर को सोना 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 61829 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 18 नंवबर 2022 (शुक्रवार) को सोना 52953 रुपये और चांदी 61320 के स्तर पर बंद हुई थी।




आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

इस शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 53 सस्ता होकर 52660 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 53 रुपया सस्ता होकर 52449 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 48 रुपया सस्ता होकर 48237 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 40 रुपया सस्ता होकर 39495 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 31 रुपये सस्ता होकर 30806 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 3540 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18151 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page