Indian News : बारिश का मौसम सुहावना तो लगता है लेकिन इसमें कपड़े सुखाना एक बड़ी दिक्कत है। धूप न निकलने की वजह से कपड़ों को कमरे के अंदर या इनडोर सुखाना पड़ता है। इसके बाद कई बार सीलन की वजह से कपड़ों में अजीब सी बदबू आती रहती है। जिसमें कितना भी परफ्यूम डाल लो पर गंध का अहसास नहीं जाता। आप हाथ से कपड़े धोते हैं या मशीन से दोनों स्थितियों में इस दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। सिर्फ बदबू ही नहीं अगर कपड़ों में सीलन और नमी रह जाए तो आपको स्किन से जुड़ी कई दिक्कतें भी हो सकती हैं। यहां कुछ ट्रिक्स हैं जो आप अपना सकते हैं।
आखिर क्यों आती है बदबू
बारिश के मौसम में कपड़ों को धूप नहीं मिलती जिस वजह से इनको सुखाने में दिक्कत होती है। हल्के गीले कपड़े अगर एक साथ रख दिए जाएं तो इनमें अजीब सी बदबू आने लगती है। कई बार पसीना और डिटर्जेंट कपड़ों में रह जाते हैं जिसकी वजह से बदबू कपड़ों में आती रहती है। वहीं बारिश में हवा में नमी होती है और गीले कपड़ों को अच्छी तरह फैलाकर न सुखाया जाए तो कपड़ों के रेशों में सीलन रह जाती है जिससे बदबू आती है।
बकेट या मशीन में न छोड़ें कपड़े
सबसे पहले तो कोशिश करें कि मशीन में कपड़े ज्यादा देर न डालकर रखें। पसीने वाले कपड़ों को पहले हवा में डाल दें फिर धोएं। डिटर्जेंट में धोने के बाद इन्हें पानी से अच्छी तरह धोएं ताकि साबुन और पसीना जरा भी रह न जाए। इसके बाद इनको ठीक से निचोड़ना बेहद जरूरी है। कपड़े निचोड़ने के बाद खुली जगह डालें। अगर बारिश हो रही है तो रुकने का इंतजार न करें। कपड़े अच्छी तरह से फैलाकर पंखे के नीचे डालें। गीले कपड़ों को देर तक एक साथ बकेट में न छोड़ें। न ही एक के ऊपर एक कपड़े फैलाएं। कपड़ों का जितना हो सके पानी निकाल दें।
पानी में मिलाएं नींबू, विनेगर
आप पानी में डेटॉल, बेकिंग सोडा विनेगर या नींबू डालकर भी कपड़े धो सकते हैं। हाथ से कपड़े धो रहे हैं तो इन्हें पहले भिगा दें। मशीन से धो रहे हैं थो ड्रायर में सुखाने के तुरंत बाद फटकार कर हवा में कपड़ें डालें। अगर पड़े रहने देंगे तो बदबू आने लगेगी।
ट्राई करें ये उपाय
अगर सूखने के बाद कपड़ों में बदबू आ रही है तो इन पर परफ्यूम डालकर प्रेस कर दें। अगर धुलने के बाद कपड़े में स्मेल आ रही है और अर्जेंट कहीं जाना है तो कपड़े को फैलाकर पंखा चला दें, साथ में कमरे में रूम हीटर ऑन कर दें।