Indian News : Interview Questions: लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) को पास कर अधिकारी (Officer) बनने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्री और मेंस लिखित परीक्षा (Pre-Manis Written Exam) पास कर लेते हैं. लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रूप में यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे गए सवाल बन जाते हैं. कई बार तो ये सवाल (Questions) इतने आसान होते हैं, लेकिन पूछे जाने के तरीके की वजह से अभ्यर्थी कंफ्यूज (Confuse) हो जाता है और वह अधिकारी बनने की रेस से बहार हो जाता है. आज जानते कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल (Tricky Question) जो UPSC के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
1.सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जिसके न तो कान होते हैं और नहीं ही आंखें?
जवाब: केंचुआ.
2.सवाल: किस जानवर की तीन आंखें होती हैं?
जवाब: टुआटेरा.
3.सवाल: दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां खेत नहीं है?
जवाब: सिंगापुर में खेत नहीं हैं.
4.सवाल: ऐसी कौनसी चीज है जो सूखी होने पर 1 किलो, गीली हो तो 2 किलो और अगर जल जाए तो तीन किलो हो जाती है?
जवाब: सल्फर.
5.सवाल: 01 वर्ष में कितने घंटे होते हैं?
जवाब: 8760.
6.सवाल: एक हाथी (Elephant) अपनी सूंड में कितना पानी रख सकता है?
जवाब: 5 लीटर.
7.सवाल: 01 माह में कितने घंटे होते हैं?
जवाब: 730.001
8.सवाल: ऐसी क्या चीज है जो पूरे माह में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
जवाब: तारीख.
9.सवाल: ऐसा जानवर जिसकी हड्डियां सबसे ज्यादा मजबूत होती हैं?
जवाब: बाघ.
10.सवाल: ऐसा क्या है जो पानी में भी जलता है?
जवाब: सोडियम व पोटैशियम.