Indian News : इंग्लैंड की फुटबॉल टीम ने जब ईरान के खिलाफ जीत हासिल की तो खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने खूब जश्न मनाया. रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने जमकर शराब पी जिसका बिल लाखों में आया. इंग्लिश प्लेयर्स की पार्टनर्स लगभग 98 अरब की कीमत वाली ए लग्जरी शिप में ठहरी हुई हैं.

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में किया जा रहा है. इस दौरान जहां इंग्लैंड की टीम फुटबॉल वर्ल्ड कप में मैदान पर अपना जलवा बिखेर रही है. वहीं खिलाड़ियों की पार्टनर्स भी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए दोहा में हैं. इंग्लैंड ने जब ईरान के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत हासिल की तो खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने खूब जश्न मनाया और जमकर शराब पी. जश्न मनाने वालों में हैरी मैगुइरे की वाइफ फर्न, जॉर्डन पिकफोर्ड की प्रेमिका मेगन और जैक ग्रेलिश की पत्नी साशा एटवुड भी शामिल रहीं.


‘इंग्लिश खिलाड़ियों की पार्टनर्स लग्जरी क्रूज में प्रीमियम पैकेज पर हैं और कतर पहुंचने से पहले ही इसका भुगतान कर दिया गया था. लेकिन 250 पाउंड वाले पॉप के साथ-साथ कॉकटेल में शैंपेन की बोतलें ऑर्डर कर रहे थे. उन्ह इतनी शराब पी ली कि अगली सुबह बार में शैंपन की बोतलें फिर से भरनी पड़ गई. सूत्र के मुताबिक इंग्लिश खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने 2000 पाउंड (लगभग 20 लाख रुपये) की शराब पी लीं.




आपको याद दिला दें कि इंग्लिश खिलाड़ियों की पार्टनर्स लगभग 98 अरब की कीमत वाली एक लग्जरी शिप में ठहरी हुई हैं, जिसकी क्षमता 6,762 लोगों की है. इन्होंने इसके लिए लगभग 6-6 लाख रुपये का भुगतान किया है. इस क्रूज को दोहा (Doha) में समंदर के किराने ठहराया गया है. जबतक फीफा वर्ल्ड कप चलेगा यह क्रूज दोहा के समुद्र के किनारे खड़ा रहेगा. 21 माले में फैले इस शिप में 2500 से ज्या केबिन बने हुए हैं.

लग्जरी शिप में 643 फीट का बाहरी सैरगाह, 14 पूल, 13 डाइनिंग स्पॉट और 30 से अधिक बार एंड रेस्टोरेंट हैं. बच्चों और वयस्कों के लिए भी इस शिप में काफी कुछ है. उदाहरण के लिए शिप के अंदर एक स्पोट्स जोन हैं जिसमें बास्केटबॉल कोर्ट, बम्पर कार और रोलर डिस्को की सुविधा मौजूद है. लेकिन हाइलाइट 11-डेक वाली हाई हेल्टर स्केल्टर है जिसे द वेनोम ड्रॉप कहा जाता है.

इंग्लैंड ने ईरान को तो पहले मुकाबले में 6-2 से हरा दिया था, लेकिन यूएसए के खिलाफ उसकी एक नहीं चली और मुकाबला 0-0 से बराबरी पर रहा. अल बायेत स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कई मौके बनाए लेकिन गोल नहीं हो पाया. मैच में इंग्लिश कप्तान हैरी केन से अच्छे खेल की उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. ग्रुप-बी में इंग्लैंड फिलहाल 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि ईरान तीन प्वाइंट्स के साथ दूसरे और यूएसए 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page