Indian News : कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलग-अलग शहरों में एक साथ दबिश दी है | बड़े व्यापारियों सहित पूर्व मंत्री के ठिकानों पर सुबह से IT की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है | वहीं एक होटल में जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो लोगों ने उन्हें बाराती समझकर स्वागत भी किया |

Read More>>>तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत | Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव और कोरबा में बिल्डर और कारोबारियों के यहां IT की दबिश दी है । करीब दो सौ अधिकारी कर्मचारियों की बड़ी टीम ने इन्हें घेरा है । भिलाई एवं रायपुर में पूर्व मंत्रियों के करीबी के घरों पर आयकर विभाग के द्वारा जांच की जा रही है | बताया जा रहा है कि टीम कल रात से ही रवाना कर दी गई थी । इसमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सर्किल के अधिकारी शामिल है । चौहान इंपीरियल में एक विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था | बुधवार सुबह जैसे ही इनकम टैक्स के 5 अफसर गाड़ियों में पहुंचे तो सभी को लगा कि यह बाराती है | बाद में चौहान इंपीरियल के हॉल में बैठकर अफसरों ने अपना परिचय इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी के रूप में दिया और बिल्डर अजय चौहान के कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ करने लगे ।

प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शुमार चौहान  बिल्डर के संचालक अजय चौहान, उनके रिश्तेदारों और मैनेजर के घर आयकर विभाग की टीम करीब 5 बजे पहुंची | बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी कार्रवाई जारी है । अजय चौहान के कर्मचारियों के मोबाइल आईटी के अफसरों ने अपने पास रख लिए है और जांच कर रहे है । बिल्डर अजय चौहान के मैनेजर और मिश्रा लकड़ी टाल के संचालक सुभाष गहलोत, पार्टनर हिमांशु मिश्रा के यहां टीम ने रेड मारी है | वहीं दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची है । साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी निवासी SK केजरीवाल के घर भी कार्रवाई चल रही है । वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास और उनके निज सहायक राजेश वर्मा के घर आयकर विभाग की रेड पड़ी है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page